Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

17 June 2016

बी एड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 27 जून को।

बी एड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 27 जून को

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से स्थापित 26 परीक्षा केंद्रों में वीरवार को दो
वर्षीय बीएड कोर्स की प्रवेश परीक्षा ली गई। विवि के परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने
बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में करीब साढ़े आठ हजार से अधिक परीक्षार्थी अपीयर
हुए।

सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं
है। बीएड की इस प्रवेश परीक्षा के लिए आए आवेदनों में से विवि की प्रवेश परीक्षा सेल ने
8754 आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन रोलनंबर जारी किए थे।
इनमें साढ़े आठ हजार से अधिक ने तय सेंटरों में प्रवेश परीक्षा दी। एचपीयू में इस परीक्षा के
लिए अलग-अलग भवनों में चार और एवालॉज स्थित लॉ कॉलेज और यूसीबीएस में भी
परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था।
विवि के अपने शिक्षा विभाग, प्रदेश सरकार के धर्मशाला स्थित शिक्षा संस्थान सहित
करीब 76 संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों में इस प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही प्रवेश
दिया जाना है। बीएड की इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 जून को घोषित होगा।
पांच जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जानी है। इसके बाद पूर्व में तय किए शेडयूल के
मुताबिक सरकारी और निजी कॉलेजों के लिए काउंसलिंग का दौर चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.