Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

7 June 2016

पीजी 9,बीएड एंट्रेंस टेस्ट 16 को।

शिमला — एचपीयू में नए सत्र 2016-17 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का दौर नौ जून से शुरू हो जाएगा।
गुरुवार को एचपीयू में पीजी प्रवेश के लिए परीक्षा शुरू होगी। इस सत्र से हर विषय में प्रवेश के लिए
एचपीयू प्रवेश परीक्षा करवाने जा जा रहा है। वहीं विवि के अन्य संस्थानों ने भी प्रवेश परीक्षा

करवानी शुरू कर दी है। यूजी स्तर पर रूसा के तहत पासआउट होने वाले पहले बैच के सभी छात्रों को जो
पीजी कोर्स में प्रवेश पाना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। विवि प्रवेश
परीक्षा के आधार पर ही मैरिट बनाकर सभी कोर्सेज में तय सीटों पर छात्रों को प्रवेश देगा। प्रवेश
परीक्षा देने के बाद रूसा के तहत 106 के्रडिट हासिल करने के साथ ही मेजर और माइनर विषयों में भी
तय 48 के्रडिट छात्रों को प्रवेश के लिए लेने अनिवार्य होंगे। इससे एक ओर तो जहां छात्रों पर पहले
प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी, उसके साथ ही न्यूनतम के्रडिट प्रवेश के लिए भी जुटाने होंगे। रूसा के
तहत निकल रहे पहले बैच के लिए पीजी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा लेने का विकल्प निकाला है।
रूसा में इस बार 30 हजार के करीब छात्र पहले बैच में पासआउट होंगे। अब इन सब छात्रों को पीजी में
प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी करनी होगी। 2016-17 में यह प्रवेश परीक्षा हिंदी,
संस्कृत, एमएमसी, विजुअल आर्ट्स, परफार्मिंग आर्ट्स, इकोनॉमिक्स, सोशोलॉजी सहित अन्य विषयों
के लिए करवाई जा रही है।
छात्रों को पेपर पैटर्न ही पता नहीं
विश्वविद्यालय ने सत्र 2016-17 में सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा लेना तो तय किया है, लेकिन प्रवेश
परीक्षा का पैटर्न क्या होगा इसे लेकर छात्र परेशान हैं। विवि द्वारा 100 अंकों की प्रवेश परीक्षा
ली जाएगी, जिसमें 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न में दो अंक छात्रों को मिलेंगे। मैरिट 100 अंकों के
आधार पर बनेगी। मल्टीपल च्वाइस का पेपर छात्रों को आएगा, जो विषय से संबंधित और यूजी स्तर का
होगा।
पोस्ट ग्रेजुएशन का पेपर शेड्यूल
एएमसी/एमए/एमएमसी (मैथेमेटिक्स) नौ जून
एमएससी (फिजिक्स, बॉटनी/केमिस्ट्री) 10 जून
एलएलबी/एमएससी जूलॉजी 11 जून
एमकॉम/एमबीई 13 जून
पीजीडीएमसी/डीएचआरडी/एमएचआरडी 14 जून
एमए (सोशल वर्क/इंग्लिश) 15 जून
एमएड/एमएससी जियोग्राफी 16 जून
हिंदी, संस्कृत 17 जून
ट्रांसलेशन विजुअल आर्ट्स/परफार्मिंग आर्ट्स 18 जून
इकोनॉमिक्स/सोशोलॉजी 21 जून
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/पोलिटिकल साइंस 22 जून
साइकोलॉजी, हिस्ट्री 23 जून
रूरल डिवेलपमेंट/योगा 24 जून
एमए फिजिकल एजुकेशन एमपीईएड 25, 26, 27 जून

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.