Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

16 June 2016

941 टीजीटी, 103 क्लर्क के पद।

नौकरियां ही नौकरियां, 941 टीजीटी, 103 क्लर्क के पद
हिमाचल प्रदेश में 941 टीजीटी और 103 क्लर्क भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
शिक्षा विभाग में टीजीटी के 404 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे जबकि 380 पद बैचवाइज
भरे जाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन हमीरपुर सीधी भर्ती करेगा। कमीशन ने
21 जून तक आनलाइन आवेदन मांगे हैं।


बैचवाइज भर्ती जिलों में उपनिदेशक करेंगे। 10 जून तक जिलों में आवेदन प्राप्त किए गए हैं। अब
जल्द ही इंटरव्यू की तारीख घोषित होगी। टीजीटी के 157 पद विभिन्न कोटे के तहत भरे
जाएंगे। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पद भरने की प्रक्रिया
शुरू कर दी है।
536 टीजीटी आर्ट्स, 348 टीजीटी नॉन मेडिकल और 57 टीजीटी मेडिकल के पद भरे
जाएंगे। सीधी भर्ती के तहत हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन हमीरपुर द्वारा लिखित
परीक्षा ली जाएगी। कमीशन ने इन पदों के लिए आवेदन आनलाइन मांगे हैं। स्नातक की
डिग्री में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वानों और बीएड करने वाले इन पदों के लिए आवेदन कर
सकते हैं।
बैचवाइज भर्ती जिला उपनिदेशक करेंगे। इनमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को आधार बनाकर
भर्ती की जाएगी। मेडिकल, नॉन मेडिकल के लिए बीएससी, बीएड और आर्ट्स के लिए बीए,
बीएड की डिग्री पहले करने वालों को वरीयता दी जाएगी।
टीजीटी को 13900 रुपये प्रति माह का पे स्केल मिलेगा। मंत्रिमंडल ने टीजीटी के 817 पद
भरने को मंजूरी दी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की जगह ब्लाकों में नियुक्त
शिक्षकों के कारण खाली हुए 124 पदों को भी साथ में भरने का फैसला लिया है। ऐसे में अब
कुल 941 पद भरे जाएंगे।
प्रदेश में 103 पद क्लर्कों के भी भरे जाएंगे। जमा दो पास आवेदन कर सकते हैं। अंग्रेजी में 30
शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड वालों को वरीयता
दी जाएगी। प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन हमीरपुर ही इन पदों की भर्ती करेगा।
आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं। इन पदों पर चयनित होने वालों को 5910 से 20200 रुपये का पे बैंड
और 1900 रुपये की अतिरिक्त ग्रेड पे दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.