Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

15 June 2016

रीजनिंग क्विज। प्रैक्टिस के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न।

 रीजनिंग क्विज
कोड भाषा में DISTANCE को IDTUBECN के रूप में लिखा जाता है और DOCUMENT को ODDVNTNE के रूप में लिखा जाता है l इस भाषा में THURSDAY को किस प्रकार से लिखा जायेगा?    
(a) DTVSTEYA
(b) HTTQRYAD
(c) HTSTYDA
(d) HTVSTYAD





2. यदि ‘–‘ का अर्थ भाग है’, ‘+’ का अर्थ गुना है, ‘÷’ का अर्थ घटाना है और ‘×’ का अर्थ जामा कारण है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?  
(a) 4×5+9-3÷4=15
(b) 4×5×9+3÷4=11
(c) 4-5÷9×3-4=17
(d) 4÷5+9-3+4=18
3. यदि + का अर्थ ×, × का अर्थ –, ÷ का अर्थ + है और – का अर्थ ÷ है , तो निम्न का परिणाम क्या होगा
175-25÷5+203+10?
(a) 77
(b) 160
(c) 240
(d) 2370

4. लड़कों की किस पंक्ति में, यदि A जोकि बाएं से 10वां है और B जोकि दायें से नौवां है अपने स्थान को बदल लेते हैं, A बाएं से 5वां हो जाता है, पंक्ति में कितने लडके है?
(a) 23
(b) 27
(c) 28
(d) 31

5. किसी कक्षा में 18 लडके की जिनकी लम्बाई 160 सेमी है l यदि ये कुल लड़कों की संख्या का तीन-चौथाई है, और लड़कों की संख्या कुल छात्रों की संख्या का दो-तिहाई है, कक्षा में लड़कियों के संख्या कितनी है?    
(a) 6
(b) 12
(c) 18
(d) 24

6. कपिल की और इशारा करते हुए शिल्पा ने कहा, “इसके माँ के भाई मेरे पुत्र आशीष के पिता है l” कपिल का शिल्पा से क्या सम्बन्ध है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) भतीजा
(c) भांजी
(d) आंट

7. 60 छात्रों वाली किसी कक्षा में वार्षिक खेल गतिविधि में भाग लेने वाले लड़कों और लड़कियों के संख्या का अनुपात क्रमश: 3 : 2 है l खेल में भाग ने लेने वाली लड़कियों के संख्या खेल में भाग न लेने वाले लड़कों की संख्या से 5 अधिक है l यदि खेल में भाग लें वाले लड़कों की संख्या 15 है, तो कक्षा में लड़कियों की संख्या है      
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) आंकड़े अपर्याप्त हैं

8. लड़कियों की किसी पंक्ति में प्रिया और नताशा में बीच 16 लड़कियां है l प्रिया पंक्ति के बाएं छोरे से दूसरी है l यदि पंक्ति के अंतिम छोरे प्रिया नताशा की तुलना में नजदीक है, तो पंक्ति के बाएं छोरे से नताशा कितनी दूर है l  
(a) आंकड़े अपर्याप्त हैं
(b) 14th
(c) 15th
(d) 16th

9. किसी भाषा में COMPUTRONE को PMOCTUENOR के रूप में लिखा जाता है l तो इस भाषा में ADVANTAGES को किस प्रकार से लिखा जायेगा?  
(a) SEGATHAVAD
(b) AVDATNEGA
(c) AVDATASEGN
(d) NAVDASEGAT

10. राज बिंदु X से बिंदु Y जोकि 80 मी दूर है की ओर सीधा चलता है l वह दायें मुड़ता है और 50 मी. चलता है, उसके बाद फिर से दायें मुड़ता है और 70 मी. चलता है l उसके बाद अंत में वह दायें मुड़ता है और 50 मी चलता है वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितना दूर है l
(a) 10 m
(b) 20 m
(c) 50 m

(d) 70 m

उत्तर
1. (d)
2. (a)
3. (a)
4. (a)
5.(b)
6 .(b)
7. (c)
8. (c)
9. (b)
10. (b)
Thanks and stay tuned with us.

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.