Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

21 June 2016

इग्नू में नए सत्र को प्रवेश प्रक्रिया शुरू।

इग्नू में जुलाई, 2016 सत्र के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इग्नू
द्वारा प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल और तय नियम जारी कर दिए गए हैं। इग्नू क्षेत्रीय निदेशक पूनम सिंह ने बताया कि
इग्नू के स्नातक उपाधि प्रारंभिक कार्यक्रम में 18 वर्ष से ऊपर कोई भी व्यक्ति बिना मैट्रिक, बिना इंटर पास किए हुए
छह माह के इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद इग्नू के बीए, बीकॉम, विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में

प्रवेश ले सकता है। यह पाठ्यक्रम जमा दो के समकक्ष या समतुल्य नहीं माना जाएगा। इसके तहत प्रवेश दिए जाने वाले
कार्यक्रमों में स्नातक उपाधि कार्यक्रम में राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन,
दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी में बीए, वाणिज्य (बीकॉम), पर्यटन प्रबंध (बीटीएस), बीसीए, भौतिक
विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान और वनस्पति विज्ञान आदि शामिल हैं। स्नातकोत्तर उपाधि कार्यक्रम में
ग्रामीण विकास, पर्यटन प्रबंध, अंग्रेजी, हिंदी, लोक प्रशासन, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिक
विज्ञान, समाजशास्त्र, वाणिज्य, दर्शन शास्त्र, एमसीए, जेडर एवं विकास अध्ययन, समाज कार्य, अनुवाद अध्ययन,
विस्तार एवं विकास अध्ययन, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, आहार विज्ञान और खाद्य सेवा प्रबंधन में एमएससी,
डिप्लोमा कार्यक्रम में पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा, महिला सशक्तिकरण
और विकास, अंग्रेजी में सृजनात्मक लेखन, पर्यटन अध्यन, एचआईवी और परिवार शिक्षा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, उच्च शिक्षा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार संचालन, पर्यावरण एवं सतत विकास,
पत्रकारिता और जनसंचार, अनुवाद, शैक्षिक प्रौद्योगिकी, विद्यालय नेतृत्व और प्रबंधन, शहरी नियोजन एवं विकास और
सर्टिफिकेट कार्यक्रम में भोजन एवं पोषण, पोषण एवं बाल देखभाल, उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामीण विकास, आपदा
प्रबंधन, पर्यटन अध्ययन, पर्यावरण अध्ययन, मानवाधिकार मानव तस्करी रोकथाम, मार्गदर्शन, मूल्य शिक्षा, रेशम-
कीटपालन, व्यवसाय कौशल शामिल है। अभ्यर्थी प्रोस्पेक्टस केंद्र शिमला व अपने नजदीकी इग्नू अध्ययन केंद्रों से
प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तिथियां
सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए बिना विलंब शुल्क आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून थी। अब विलंब शुल्क 300 रुपए सहित
आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। अन्य सभी कार्यक्रमों के लिए बिना विलंब शुल्क की अंतिम तिथि 17 अगस्त है और
विलंब शुल्क 300 रुपए सहित आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है।

2 comments:

  1. इग्नू hota kya hai.. koi bta skta hai..
    me iti kr rha hu... only 1 month rha hai complete hone me .
    mene 12th Non medical se ki hai ..
    me B.sc & Bca me admission le slta hu..

    ReplyDelete
    Replies
    1. IGNOU इग्नू open University h jisme hm koi b. degree kr skte h. Jo log regular classes nhi lga skte unke liye IGNOU best h. Wo just exam dene jayge.
      Agr apne Non Medical 12th kiya h to ap koi b course kr skte ho. BSC,BCA,BBA, BTECH etc. Best advice h ki simple degree kro,mtlb jisme jyada pese khrab na ho, aur Exams ki tyari kro. GOOD LUCK.

      Delete

Do leave your comment.