Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

7 June 2016

एचपीयू की वेबसाइट से मिलेंगे एडमिट कार्ड।

शिमला — सत्र 2016 बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एचपीयू ने पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र विवि
की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। विवि दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 16 जून गुरुवार
को आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा सुबह 11 से एक बजे तक होगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने
वाले छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। विवि ने छात्रों की सुविधा

के लिए ये प्रवेश पत्र साइट पर ही उप्लब्ध करवाए हैं। विवि ने केवल उन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ही
जारी किए हैं, जिन्होंने इस प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि के भीतर स्वीकार्य फीस के
साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र की पुष्टिकरण की हार्डकॉपी प्राप्त करके विश्वविद्यालय की प्रवेश
परीक्षा शाखा को भेजी हो। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना फार्म नंबर और नाम
वेबसाइट में दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय कुलसचिव ने अभ्यर्थियों को
निर्देश दिए हैं कि वे अपना प्रवेश पत्र प्रवेश परीक्षा से पूर्व समय रहते विवि वेबसाइट से डाउनलोड करें
और इसे अपने साथ परीक्षा के दिन अवश्य लेकर जाएं। विश्वविद्यालय द्वारा अलग से कोई प्रवेश पत्र
डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। यदि किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं
होता है तो वह इस संबंध में विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा शाखा में संबंधित दस्तावेजों सहित 13
जून तक निजी तौर पर संपर्क कर इसे प्राप्त कर सकता है। विश्वविद्यालय द्वारा इस बार बीएड के दो
वर्षीय कोर्स मेें प्रवेश छात्रों को प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दिया जाएगा। इसके लिए नियमों में
बीते वर्ष दी गई छूट मान्य नहीं होगी।
प्रदेश भर में 26 परीक्षा केंद्र
बीएड प्रवेश परीक्षा 2016 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश भर में 26 परीक्षा केंद्र स्थापित
किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर विवि द्वारा प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। छात्रों को परीक्षा
के समय विवि द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र में ले जाना अनिवार्य होगा।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.