Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

15 July 2016

पटवारी का एग्जाम 13 अगस्त को।

पटवारी के 1120 पदों के लिए
दो लाख आवेदन, टूट सकते हैं रिकॉर्ड।
July 14, 2016
शिमला: देवभूमि में बढ़ती बेरोजगारी
प्रमाणित हुई है। हालांकि अंतिम आंकड़े सामने आने में
वक्त लगेगा, लेकिन मोटी जानकारी के मुताबिक राज्य
में 1120 पदों के लिए लगभग दो लाख आवेदन अलग-अलग
जिलों में पहुंचे हैं। इसका मतलब है कि एक पद के लिए 178

दावेदार हैं। अब तक सोलन का आंकड़ा साफ हुआ है। इसके
मुताबिक 8500 आवेदन मिले हैं। यहां 76 पद हैं। राजस्व
विभाग ने हरेक जिला को 50 हजार रोल नंबर जारी करने
की सीरीज दी है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन मिलने से
दो से तीन करोड़ रुपए का शुल्क भी संबंधित जिलों के
उपायुक्तों को मिलेगा। 13 अगस्त को समूचे प्रदेश में सुबह
11 बजे से साढ़े 12 बजे तक लिखित परीक्षा तय हुई है।
बड़ी बात यह भी बताई जा रही है कि पटवारी बनने के
लिए उच्चशिक्षा प्राप्त बेरोजगारों ने भी आवेदन किए
हैं, जिसमें पीएचडी, एमएससी व अन्य उच्चशिक्षा हासिल
कर चुके आवेदक हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस पद के
लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो है। ऐसा भी
माना जा रहा है कि सरकारी तनख्वाहों में बेतहाशा
वृद्धि भी बेरोजगारों को आकर्षित कर रही है। विभाग
ने पटवारी की परीक्षा के लिए सरकार ने अलग से बजट
मांगा है। पटवारी के सबसे अधिक पद शिमला जिला में
220 हंै, जबकि कांगड़ा में 204 हैं। तीसरे नंबर पर मंडी में 168
पद रखे गए हैं। पटवारी पद के लिए आयोजित हो रही
लिखित परीक्षा का पाठयक्रम दसवीं के स्तर का है। लैंड
रिकॉर्ड निदेशक डीएस नेगी टूर पर हैं, लिहाजा इस बारे
जब अधीक्षक बबीता नेगी से बात की गई तो उनका
कहना था कि दो लाख का आंकड़ा अनुमानित है। इसी
के आधार पर परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा
रही है।
कैसे होगा चयन?
लिखित परीक्षा के आधार पर मैरिट तैयार होगी। इसमें
चयनित उम्मीदवारों को डेढ़ साल की ट्रेनिंग दी
जाएगी। इस दौरान परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली
उम्मीदवारों को ही प्रमाणित पटवारी माना
जाएगा, जिनकी नियुक्तियां जिला स्तर पर उपायुक्त
को ही रिक्तियों के तहत करने की छूट होगी। पटवारी
की नियुक्तियां अनुबंध पर ही होंगी। टे्रनिंग में पास
होने वाले उम्मीदवारों को 7800 रुपए मासिक वेतन
मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.