Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

2 July 2016

बिजली बोर्ड में निकली नौकरियां, 1500 पदों पर भर्ती।

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में 1500 पदों पर नई भर्तियां की जाएंगी। शुक्रवार को
निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बिजली बोर्ड में कनिष्ठ अभियंता,
लाइनमैन, जूनियर हेल्पर, सब स्टेशन अटेंडेंट और जूनियर टीमेट के 1500 नए पद भरे जाएंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा तरुण श्रीधर
की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिलिंग और
वसूली प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने
का निर्णय लिया गया। बिजली बोर्ड
की परिचालन दक्षता को सशक्त करने
और इसे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र
सिंह के निर्देशों पर खाली पदों को
इंडक्शन स्तर पर भरने का निर्णय लिया
गया है।
एसीएस तरुण श्रीधर ने बताया कि
बिजली बिलिंग और बिल भुगतान की
वसूली को और प्रभावी बनाया जाएगा।
इसके लिए बिल डिस्ट्रीब्यूटर या जूनियर
ऑफिस असिस्टेंट के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा।

3 comments:

  1. कब होगी ये भती सर मेरा नवर है 9817342937 मैने इलेकट्रिशियन मे आई टी आई की है सर

    ReplyDelete
  2. कब होगी ये भती सर मेरा नवर है 9817342937 मैने इलेकट्रिशियन मे आई टी आई की है सर

    ReplyDelete
    Replies
    1. Official notification may come soon..... Practice and prepare well before exam.....

      Delete

Do leave your comment.