Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

3 July 2016

17 जुलाई को होगी टीजीटी छंटनी परीक्षा।



हमीरपुर — हिमालच प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी छंटनी परीक्षा की तारीख तय कर दी है। इसके तहत टीजीटी आर्ट्स,
नॉन मेडिकल, मेडिकल की भर्ती के लिए छंटनी परीक्षा 17 जुलाई को होगी। टीजीटी आर्ट्स की छंटनी परीक्षा 17 जुलाई को

सुबह दस से 12 बजे तक, टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा इसी दिन 12 से दो बजे तक और टीजीटी मेडिकल की छंटनी परीक्षा
दो से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव विजय कुमार ने
दी। प्रदेश कर्मचारी चयन अयोग द्वारा भरे जा रहे टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के पदों के लिए 26 हजार 693
युवाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। चयन आयोग टीजीटी के 404 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसमें 225 पद टीजीटी आर्ट्स, 145
पद टीजीटी नॉन मेडिकल और 34 पद टीजीटी मेडिकल के शामिल हैं। पहली बार चयन आयोग ने युवाओं को ऑनलाइन आवेदन की
सुविधा प्रदान की है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू होने से आवेदनों में भी इजाफा हुआ है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू
होने से फार्म भरकर आयोग के कार्यालय में जमा करवाने के झंझट से निजात मिल गई है। टीजीटी आर्ट्स में 16 हजार 600
ओवदन आए हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल में 5812 तथा टीजीटी मेडिकल के लिए 4281 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.