Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

6 July 2016

एलिमेंटरी विभाग में नौकरियां।


नाहन— वर्षों से शिक्षा विभाग में नौकरी की तलाश में बैठे प्रदेश के उन हजारों अभ्यर्थियों के लिए राहत
भरी खबर है, जो सी एंड वी के डिप्लोमा लेकर घरों में बैठे हैं। शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में सी एंड वी
अध्यापकों के करीब 1500 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत 50 प्रतिशत पद
शिक्षा विभाग बैचवाइज भरेगा,
जबकि 50 प्रतिशत पद कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे। निदेशक प्रारंभिक
शिक्षा की ओर से प्रदेश के सभी जिला के उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा को अधिसूचना जारी कर प्रदेश में
रिक्त पड़े भाषा अध्यापक, शास्त्री, शारीरिक शिक्षक व ड्राइंग मास्टर के पद भरने की प्रक्रिया आरंभ
करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में एलिमेंटरी विभाग में शास्त्री के 600 पद, भाषा अध्यापक के 400,
शारीरिक शिक्षक के 300 व ड्राइंग मास्टर के 200 पद भरे जाने हैं। निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना में
जिला वार रिक्त पदों का भी ब्यौरा दिया गया है। बिलासपुर जिला में शास्त्री के 62, एलटी के 28,
पीईटी के 22 व डीएम के 18 पदों समेत 130 पद भरे जाने हैं। चंबा जिला में शास्त्री के 50, एलटी के 24, पीईटी
के 30 व डीएम के 20 पदों के साथ 124 पद, हमीरपुर में शास्त्री के 46, एलटी के 52, पीईटी के 25 व डीएम के 22
समेत 145 पद, जबकि कुल्लू जिला में शास्त्री के 38, एलटी के 12, पीईटी के 20, डीएम के 12 समेत 82 पद भरे जाने
हैं। कांगड़ा जिला में शास्त्री के 108, एलटी के 94, पीईटी के 70 व ड्राइंग मास्टर के 28 पद समेत सर्वाधिक 300
पोस्टें भरी जानी हैं। किन्नौर जिला में शास्त्री के दो, एलटी के तीन व पीईटी के छह के अलावा ड्राइंग
मास्टर के दो पदों समेत 13 पद, लाहुल-स्पीति में शास्त्री के दो, एलटी का एक, पीईटी के चार, डीएम के दो
समेत कुल नौ पद, मंडी जिला में शास्त्री के 50, एलटी के 64, पीईटी के 34, डीएम के 18 समेत 166 पद। ऊना
जिला में शास्त्री के 26, एलटी के 34, पीईटी के 19 व डीएम के 14 पद समेत कुल 93 पद भरे जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.