Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

16 July 2016

कालेज प्राध्यापकों के पद जल्द भरेंगे।

डा. यशवंत सिंह परमार पीजी कालेज नाहन का 50वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को मनाया गया।
समारोह में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस तोमर उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों व अन्य लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आयोग

ने टोल फ्री आईटी सैल स्थापित किया है, जो कि ऑनलाइन फार्म भरने में विद्यार्थियों को निःशुल्क सहायता प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि आयोग ने कालेज प्राध्यापकों के 480 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि प्रदेश के महाविद्यालयों में
प्राध्यापकों की कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने छात्र समुदाय का आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य के लिए पूरी तत्परता से
जुटें। नाहन कालेज में अपनी छात्र जीवन की यादों को ताजा करते हुए सुझाव दिया कि महाविद्यालय के सभी पासआउट होने वाले
छात्रों के ई-मेल का रिकार्ड रखा जाए। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. राजेंद्र
सिंह चौहान ने कहा कि नाहन महाविद्यालय की स्थापना 1963 में हुई, जबकि प्रदेश विश्वविद्यालय 1971 में अस्तित्व में आया।
इसलिए यह महाविद्यालय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से भी पुराना है। वहीं इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दिनेश
कुमार भारद्वाज ने मुख्यातिथियों का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को दो करोड़
रुपए की ग्रांट स्वीकृत हुई। इसमें से 40 लाख 25 हजार रुपए की प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ
दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना से किया गया। कालेज के संगीत विभाग के प्राध्यापक डा. राजेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में
कल्पना नेगी व ललिता ने गजल पेश की। इसके अलावा छात्रों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, समूह गान, पहाड़ी गीत माला व लघु
नाटिका ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। महाविद्यालय की गृह पत्रिका पाटल के 2015-16 के अंक का भी विमोचन मुख्यातिथि
ने किया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष अनिता शर्मा, उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड दीपक धवन, सुंदर सिंह चौहान, अमर
सिंह चौहान, जोगी राम तोमर, सुरेश जोशी, प्रो. कपूर, वर्षा गोयल, पीयुष, नीरज तोमर, कल्पना, चंद्रिका बंसल, अंजु अग्रवाल,
रविकांत व भारती शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.