Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

23 July 2016

डीईएलईडी की आंसर-की जारी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 10 जुलाई को आयोजित टू-ईयर डिप्लोमा इंन
एलिमेंटरी एजुकेशन (डीईएलईडी) की अस्थायी उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2016-18 के लिए
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश में स्थापित 60 केंद्रों में लिया गया था। शिक्षा बोर्ड द्वारा उक्त

परीक्षा की आंसर-की बोर्ड की वेबसाइट में सीरीज ए, बी, सी और डी के तहत अपलोड कर दी गई है। जारी
आंसर-की में किसी भी प्रकार की गलती और त्रुटि होने पर उम्मीदवार पांच अगस्त तक प्रमाण सहित आवेदन कर
सकेंगे।
Click here to download

उम्मीदवार इसके लिए बोर्ड की ई-मेल सहित फैक्स नंबर 01892-225419 और 01892-222817 पर सहायक
सचिव पेपर सेटिंग शाखा को भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी
के लिए बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उधर, बोर्ड सचिव मेजर डा. विशाल
शर्मा ने बताया कि डीईएलईडी की आंसर-की जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक विसंगति के
लिए आवेदन करने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.