Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

3 February 2017

JOA ( 447) की फिर से बनेगी मैरिट लिस्ट-HPSSC HAMIRPUR


कर्मचारी आयोग ने तीन गुना अभ्यर्थी न मिलने से लिया फैसला हमीरपुर — जूनियर आफिस असिस्टेंट (पोस्ट-कोड-447)के टाइपिंग टेस्ट के बाद कर्मचारी चयन आयोग को निर्धारित किए गए पदों के अनुसार तीन गुना अधिक उम्मीदवार नहीं मिल पाए हैं।
ऐसे में अब आयोग अगली मैरिट लिस्ट से युवाओं को स्किल टेस्ट के लिए बुलाएगा। स्किल टेस्ट के बाद मार्च में निजी साक्षात्कार की तिथियां तय की जाएंगी। तय पदों से तीन गुना अधिक उम्मीदवार न मिल पाने के कारण आयोग ने यह निर्णय लिया है। हालांकि टाइपिंग टेस्ट करीब सात हजार युवा दे चुके हैं। इस दौरान टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित न होने से युवा वर्ग खफा है। टाइपिंग टेस्ट देने वाले युवाओं का कहना है कि प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सरकारी पदों की भर्ती आयोग हमीरपुर के माध्यम से होती है। इसी कड़ी में चयन आयोग ने फरवरी, 2015 में जूनियर आफिस असिस्टेंट के पदों को विज्ञापित किया था। बाद में आयोग ने पदों में बढ़ोतरी करके सितंबर, 2015 में फिर से आवेदन मांगे थे। इन पदों की भर्ती के लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा 10 अप्रैल, 2016 को ली गई और टंकण परीक्षा अक्तूबर-नवंबर, 2016 में छह महीनों के लंबे अंतराल बाद आयोजित की। टंकण परीक्षा का परिणाम लगभग तीन महीनों बाद भी घोषित नहीं हो पाया था। आयोग की जानकारी के अनुसार कुछ अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा का मौका मिल रहा है। युवाओं का कहना है कि चुनिंदा उम्मीदवारों को बिना किसी कारण परीक्षा का मौका देना उन्हें मिले अवसर की स्वतंत्रता का हनन है। टाइपिंग टेस्ट देने वाले युवाओं ने राज्यपाल से इस मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.