Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

10 March 2017

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 10 मार्च 2017

Q.1 हिमाचल प्रदेश में बनी सबसे पहली जल विद्युत परियोजना कौन सी है ?
HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) पार्वती परियोजना
B) सजंय गांधी जल विद्युत परियोजना
C) भांखड़ा परियोजना
D) शानन जल विद्युत परियोजना✔

Q.2 निम्न में से कौन सी परियोजना निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजना है?
HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) नाथपा झाकड़ी परियोजना
B) कड़छम वांगतू परियोजना✔
C) हड़सर परिजोयना
D) लारजी परियोजना


Q.3 प्रदेश की सबसे बड़ी पार्वती परियोजना (2051MW) ________ द्वारा चलाई जा रही है ?
HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) NHPC✔
B) NTPC
C) BBMB
D) SJVNL

Q.4 'दरबारी बागेश्वरी' और 'बसन्त बहार' निम्न में से किसकी क़िस्में हैं?
HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) प्लम
B) मटर
C) चाय✔
D) आलू

Q.5 पठानकोट-काँगड़ा-जोगिन्दरनगर रेलवे लाइन का निर्माण कब शरू किया गया ?
HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) 1925
B) 1932
C) 1926✔
D) 1929

Q.5 हिमाचल का सबसे छोटा बाँध कौन सा है ?
HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) पण्डोह✔
B) पौंग बाँध
C) गोविन्द सागर बाँध
D) चमेरा बाँध

Q.6 हिमाचल प्रदेश से प्रथम महिला पुलिस( IPS )अधिकारी सन्तवन्त  अटवाल किसे जिले से सम्बंधित है ?
HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) सोलन
B) हमीरपुर
C) बिलासपुर✔
D) काँगड़ा

Q.7 हिमाचल प्रदेश से प्रथम  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?
HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) राम कुमार
B) दीपक गुप्ता
C) सुरेश शर्मा
D) मदन लाल (बिलासपुर)✔

Q.8 बिलासपुर शहर की स्थापना किसने की ?
HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) वीर चन्द
B) दीप चन्द ✔
C) विजय चन्द
D) दुर्गा चन्द

Q.9 मण्डी कांफ्रेस -1946 की अध्यक्षता किसने की थी?
HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) जी0 एस0 ढिल्लों✔
B) शिवानन्द रमौल
C) सदाराम चन्देल
D) प0 पदम् देव

Q.10 निम्न में से किसे 'कविराज' के नाम से भी जाना जाता है?
 HP Exams adda (10 मार्च 2017)
A) भागमल सौहठा
B) बाबा कांशी राम
C) प0 पदम् देव ✔
D) यशपाल

1 comment:

Do leave your comment.