Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

21 March 2017

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 21 मार्च 2017

Q.1 धर्मशाला का पुलिस ग्राउंड का नाम किस महान नेता के नाम पर रखा गया है?
HP Exams Adda (21मार्च 2017)
A) सुभाष चन्द्र बोस✔
B) शहीद भगत सिंह
C) महात्मा गांधी
D) जवाहर लाल नेहरू

Q.2  नालागढ़ आंदोलन की घटना कब हुई थी?
HP Exams Adda (21 मार्च 2017)
A) 1943
B) 1829
C) 1877✔
D) 1893



Q.3 दूजम आंदोलन किस जिले से सम्बंधित है ?
HP Exams Adda (21 मार्च 2017)
A) शिमला✔
B) सोलन
C) कुल्लू
D) मण्डी

Q.4 बिलासपुर के  झुग्गा आंदोलन में किस राजा का विरोध किया गया?
HP Exams Adda (21 मार्च 2017)
A) दीप चन्द
B) अमरचन्द✔
C) वीर चन्द
D) लक्ष्मण चन्द

Q.5 अशोक ने हिमाचल में बौध धर्म का प्रचार करने के लिए किस भिक्षु को भेजा?
HP Exams Adda (21 मार्च 2017)
A) चंदेश्वर
B) तोरमाण
C) पदमसम्भव
D) मझिजम✔

Q.6 अशोक ने हिमाचल के किस जिले में कुछ स्तूपों का निर्माण किया था ?
HP Exams Adda (21 मार्च 2017)
A) कुल्लू✔
B) मण्डी
C) लाहौल स्पीति
D) किन्नौर

Q.7  'पहाड़ी चित्रकला' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
HP Exams Adda (21 मार्च 2017)
A) यशपाल सिंह
B) बाबा कांशी राम
C) किशोरी लाल वैद्य✔
D) मुंशी राम

Q.8 'गारा' किस जिले की उपबोली है?
A) कुल्लू
B) लाहौल स्पीति✔
C) किन्नौर
D) शिमला

Q.9 लोक गीत 'झूरी' किस जिले से सम्बंधित है?
HP Exams Adda (21 मार्च 2017)
A) शिमला
B) सिरमौर
C) A और B दोनों✔
D) कुल्लू

Q.10 चम्बा के हरिराय मन्दिर में किस देवता की चतुरमुखी प्रतिमा है?
HP Exams Adda (21 मार्च 2017)
A) शिव
B) विष्णु✔
C) ब्रह्म
D) महेश

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.