Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

22 March 2017

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 22 मार्च 2017

Q.1 शिमला में भारत छोडो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
HP Exams Adda (22 मार्च 2017)
A) महात्मा गांधी
B) मियां चूँ चूँ
C) राजकुमारी अमृतकौर✔
D) मियां जवाहर सिंह

Q.2 हिमाचल प्रदेश के किस स्थान की छोटा तिब्बत कहते हैं?
HP Exams Adda (22 मार्च 2017)
A) लाहौल स्पीति✔
B) धर्मशाला
C) पांगी
D) इनमेँ से कोई नहीं



Q.3 1946 में पहाड़ी रियासतों की के राज्य के निर्माण की सबसे पहले मांग किसने की थी ?
HP Exams Adda (22 मार्च 2017)
A) केशव सेन
B) ठाकुर हजारा सिंह✔
C) दुर्गा सिंह
D) पं0 पदम् देव

Q.4 लाहौल स्पीति जिले में स्थित रौंग टोंग जल विद्युत की क्षमता कितनी है?
HP Exams Adda (22 मार्च 2017)
A) 120 MW
B) 1500 MW
C) 3 MW
D) इनमें से कोई नहीं✔
सही उत्तर 2 MW

Q.5 बिनवा जल विद्युत परियोजना किस जिले में है ?
HP Exams Adda (22 मार्च 2017)
A) मण्डी
B) काँगड़ा✔
C) ऊना
D) कुल्लू

Q.6 काँगड़ा जिले का विश्व प्रसिद्ध रॉक कट मन्दिर निम्न में से किस शैली में बना है ?
HP Exams Adda (22 मार्च 2017)
A) शिखर शैली✔
B) बन्द- छत शैली
C) स्तूपकार शैली
D) पैगोड़ा शैली

Q.7 काँगड़ा कला संग्रहालय निम्न में से किस स्थान पर है?
HP Exams Adda (22 मार्च 2017)
A) अंद्रेटा पालमपुर
B) धर्मशाला✔
C) गुलेर
D) इनमे से कोई नहीं

Q.8 लाहौल स्पीति में स्थित मृकुला देवी मन्दिर किसने बनवाया था ?
HP Exams Adda (22 मार्च 2017)
A) अजय वर्मन✔
B) लक्ष्मण सेन
C) साहिल वर्मन
D) विजय सेन

Q.9 काँगड़ा का डल मेला किस माह में लगता है?
HP Exams Adda (22 मार्च 2017)
A) जून
B) जुलाई
C) अगस्त✔
D) मई

Q.10 निम्न में से बिलासपुर जिले के किस स्थान पर बिरोजा फैक्ट्री है?
HP Exams Adda (22 मार्च 2017)
A) कोठीपुरा
B) रघुनाथपुरा✔
C) स्वारघाट
D) बरठी

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.