Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

11 June 2017

HP State Co - Operative Agriculture & Rural Development Bank Exam'S General Knowledge (26 Feb 2017)


Dear Aspirants,
Welcome to visit here. We are publishing the  General Knowledge Questions of HP State Co - Operative Agriculture & Rural Development Bank Exam with Answers, which was held on 26 Feb 2017
and conducted by Himachal Pradesh Board of school Education Dharamshala

Q.1 हिमाचल प्रदेश केंद्र शासित प्रदेश कब से कब तक रहा?
उत्तर 1 नवंबर 1956 से 24 जनवरी 1971

Q.2 नाको झील किस जिले में स्थित है ?
उत्तर -किनौर



Q.3 सतलुज नदी का ऋग्वेद कालीन नाम क्या है?
उत्तर- शताब्दी(शतुदर)

Q.4 महिमा लाइब्रेरी कहाँ पर है?
उत्तर-नाहन (सिरमौर)

Q.5 हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में सबसे कम बर्षा होती है
उत्तर- लाहुल स्पीति

Q.6 हिमाचल प्रदेश से 'रानी लक्ष्मीबाई स्त्री शक्ति पुरस्कार' किसे प्राप्त हुआ है
उत्तर-किंकरी देवी

Q.7 शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी कब बनी?उत्तर-1966

Q.8 लेडी ऑफ़ केलांग क्या है?
उत्तर-एक ग्लेशियर का नाम

Q.9 'छोटी कशी' के नाम से किसे जाना जाता है?
उत्तर-मण्डी

Q.10 महान क्रन्तिकारी ' यशपाल सिंह' हिमाचल प्रदेश के किस जिले से सम्बंधित हैं?
उत्तर-हमीरपुर

Q.11 गरम पानी अभ्यारण्य किस पूर्वोंत्तर राज्य में स्थित है?
उत्तर-असम

Q.12 अशोक चक्र में कितनी रेखाएं होती हैं
उत्तर-24

Q.13 नामधापा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है ?उत्तर-अरुणाचल प्रदेश

Q.14 भारतीय टेलीविजन और फ़िल्म संस्थान कहाँ पर है? 
उत्तर- पुणे (महाराष्ट्र)

Q.15 मूँगा की चट्टाने भारत में कहाँ पर पाई जाती हैं?
उत्तर-रामेश्वरम

Q.16 पीलिया शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
उत्तर-यकृत(Liver)

Q.17 EEG से शरीर में किस अंग के विकार का पता लगाया जाता है?
उत्तर-मस्तिष्क

Q.18 कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य की मांग की गयी?
उत्तर-लाहौर अधिवेशन (1929)

Q.19 हाल ही में किस राज्य ने महिलाओ के लिए 50% आरक्षण की सुविधा प्रदान की गयी है?
उत्तर-बिहार

Q.20 पंखे की गति को नियंत्रित किया जाता है
उत्तर-रेगुलेटर द्वारा

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.