Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

13 December 2017

सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी-13 दिसम्बर 2017

Q.1 वित्त मंत्रालय ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में शामिल होने के लिए मौजूदा अधिकतम आयु में वृद्धि करके 60 वर्षों से ________ वर्ष कर दी है.
HP Exams Adda
(a) 62 वर्ष
(b) 63 वर्ष
(c) 64 वर्ष
(d) 65 वर्ष✔

Q.2 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने भारत के स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को _________ तक उन्नत कर दिया है.
HP Exams Adda
HP Exams Adda
(a) Baa2 से Baa1
(b) Baa3 से Baa2✔
(c) Baa3 से Baa1
(d) P3 से P2



Q.3 किस अनुभवी पत्रकार को भारतीय माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (IMF) द्वारा 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' प्रस्तुत किया गया है?
HP Exams Adda
(a) देविदात भट्टाचार्य
(b) अनिकेत बैनरजी
(c) सौरभ पंत
(d) मानिक बनर्जी✔

Q.4 डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
HP Exams Adda
(a) बंगलोर
(b) नासिक
(c) नागपुर✔
(d) पुणे

Q.5 जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
HP Exams Adda
(a) उत्तराखंड✔
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक

Q.6 विश्व शौचालय दिवस(19 नवम्बर) पर किस राज्य के ट्रंप गांव में दुनिया के सबसे बड़े शौचालय पॉट मॉडल का अनावरण किया गया है?
HP Exams Adda
(a) हैदराबाद
(b) बिहार
(c) हरियाणा✔
(d) आंध्र प्रदेश

Q.7 तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने _______________ को राज्य की _________ आधिकारिक भाषा के रूप में घोषित किया.
HP Exams Adda
(a) कन्नड़, द्वितीय
(b) उर्दू, तीसरी
(c) कन्नड़, तीसरी
(d) उर्दू, द्वितीय✔

Q.8 "फूलों की घाटी "राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
HP Exams Adda
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तराखंड✔

Q.9 भारत ने पाकिस्तान के अगले उच्चायुक्त के रूप में _____________ को नियुक्त किया है.
HP Exams Adda
(a) संदीप जजोडिया
(b) अजय बिसरिया✔
(c) वेणुगोपाल राव
(d) संजीव श्रीवास्तव

Q.10 NATO का पूर्ण रूप क्या है?
HP Exams Adda
(a) North African Treaty Organisation
(b) North Atlantic Treaty Organisation✔
(c) North Asian Treaty Organisation
(d) North American Treaty Organisation

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.