Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

13 March 2018

करंट अफेयर्स- 13 मार्च।

.    जिस राज्य सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद नासिक से पैदल चलकर मुंबई पहुंचे करीब 35,000 प्रदर्शनकारी किसानों ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा की है-महाराष्ट्र सरकार

•    आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को जितने मैचों के लिए बैन कर दिया है-2

•    हाल ही में जिस देश ने सटीक निशाना साधने वाली किन्ज़ाल हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जिसकी स्पीड ध्वनि की गति से 10 गुना अधिक है- रूस


•    जिस देश ने आईटीबी - बर्लिन में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शक पुरस्कार’ जीता है- भारत

•    हाल ही में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग रैंकिंग में दूसरा स्थान पाने वाली एशियन चैंपियन जो है- नवजोत कौर

•    मेक्सिको में आयोजित हुए शूटिंग विश्व कप में जितने पदक जीतकर भारत अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज़ी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के किसी टूर्नामेंट की पदकतालिका में पहली बार शीर्ष पर रहा-9

•    विमानन नियामक डीजीसीए ने इंजनों में गड़बड़ी पाए जाने के कारण इन कम्पनियों के 11 ए 320 नियो विमानों की उड़ानों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया - इंडिगो और गो एयर

•    वह देश जिसके जासूस सर्गेई स्क्रिपल की नर्व एजेंट से हत्या का मामला सामने आया है – ब्रिटेन

•    वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सौर उर्जा परियोजना का उद्घाटन किया गया – मिर्ज़ापुर

•    स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा हथियार और रक्षा उपकरण आयात करने वाला देश है – भारत

•    हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा गठित महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण का अध्यक्ष इन्हें बनाया गया है - न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर

•    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है - भास्कर चौबे

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.