Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

24 March 2018

करंट अफेयर्स- 22-23 मार्च।

.    वह देश जिसने हाल ही में स्वीकार किया कि उसने 2007 में सीरिया के एक संदिग्ध परमाणु रिएक्टर पर हमला किया था – इज़राइल

•    राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा कवर दिया जायेगा. इसका लाभ मिलेगा - 10 करोड़ लोगों को

•    राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा के लिए आरंभ किये गये इस अभियान को हाल ही में 2020 तक के लिए जारी रखने की मंजूरी दी गई – RUSA

•    पेरू के राष्ट्रपति जिन्होंने हाल ही में अपना इस्तीफा सौंप दिया - पेड्रो पाब्लो कुजेन्स्की

•    वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहां से कैम्ब्रिज एनालिटिका ने 5 करोड़ यूज़र्स का डाटा चुराकर अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों को प्रभावित किया –फेसबुक


•    दिल्ली सरकार द्वारा पेश किये गये 2018-19 बजट में इतनी राशि शिक्षा के लिए आवंटित की गई है - 13997 करोड़ रुपये

•    संसद ने 'टैक्स फ्री ग्रेच्युटी' की सीमा बढ़ाकर इतनी करने की घोषणा की है – 20 लाख रुपये

•    सरोगेसी सुविधा के इच्छु्क प्रजनन क्षमता से वंचित विवाहित दंपत्तियों के लाभ हेतु इस विधेयक में संशोधन किया गया - सरोगेसी (नियमन) विधेयक, 2016

•    केन्द्री य मंत्रिमंडल ने विदेशों में रहने वाले भारतीयों के इस फाउंडेशन को बंद करने की मंजूरी दे दी – भारत-विकास फाउंडेशन

•    सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी जिसने पुणे में डीजल की घर तक आपूर्ति (होम डिलिवरी) की प्रायोगिक शुरुआत की है – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
 जिस देश के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में लगा आपातकाल 45 दिनों बाद खत्म कर दिया- मालदीव

•    ऑस्ट्रेलिया में जारी जूनियर शूटिंग विश्व कप में भारतीय निशानेबाज़ एलेवेनिल वैलारीवन ने 1 दिन में जितने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं-2

•    बीसीसीआई ने 22 मार्च 2018 को टीम इंडिया के जिस तेज गेंदबाज को मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के बाद क्लीन चिट देते हुए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड बी (3 करोड़ रुपए) ऑफर किया- मोहम्मद शमी
 
•    जिस राज्य में नितिन गडकरी ने अंतर्देशीय नौका सेवाओं का उद्घाटन किया- गोवा

•    जिस राज्य सरकार ने कटहल को अपना आधिकारिक फल घोषित कर दिया- केरल

•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद जिसे नियुक्त करने की घोषणा की- जॉन आर. बोल्टन

•    वर्ल्ड ट्रैवल ऐंड टूरिज़्म काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अभी दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्था है और जिस वर्ष तक यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्था बन सकती है-2028

•    जिस समाजसेवी ने 23 मार्च 2018 को केंद्र सरकार के खिलाफ लोकपाल, किसान समस्या और चुनाव सुधार समेत कई मुद्दों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया- अन्ना हज़ारे

•    जिस देश के राष्ट्रपति ने चीन से करीब $60 अरब तक के आयात पर शुल्क लगाने के प्रस्ताव वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका

•    दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2018-19 वित्त वर्ष के लिए जितने करोड़ रुपये का पहला 'ग्रीन बजट' पेश किया-53,000 करोड़ रुपये

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.