Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

27 March 2018

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान-HPGK-26

Q.1 चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म स्थान कौन सा है ?
HP Exams Adda -HPGK-26
A) आगरा (उत्तरप्रदेश)
B) जयपुर(राजस्थान)✔
C) अमृतसर(पंजाब)
D) गुलेर(काँगड़ा हिमाचल)

Q.2 बाबा कांशीराम का जन्म स्थान (जिला) निम्न में से कौन सा है?
HP Exams Adda -HPGK-26
A) हमीरपुर
B) काँगड़ा✔
C) बिलासपुर
D) मण्डी

Q.3 हिमाचल प्रदेश सचिवालय के पुराने भवन का क्या नाम है?
HP Exams Adda -HPGK-26
A) बनेर्स कोर्ट

B) एलेर्सली✔
C) पीटरहॉफ
D) आर्मसडेल

Q.4 अपने बचपन और यौवन के बर्ष अमृता शेरगिल ने कहाँ व्यतीत किए?
HP Exams Adda -HPGK-26
A) कुल्लू
B) डलहौजी
C) मण्डी
D) शिमला✔

Q.5 सुमन रावत को परशुराम पुरस्कार किस बर्ष दिया गया था?
HP Exams Adda-HPGK-26
A)  1983
B) 1984
C) 1987✔
D) 1991

Q.6 हिमाचल प्रदेश अनिवार्य शिक्षा अधिनियम कब लागू हुआ?
HP Exams Adda-HPGK-26
A) 1948 में
B) 1986 में
C) 1950 में✔
D) 1984 में


Q.7 'शपरा' क्या है ?
HP Exams Adda -HPGK-26
A) एक बर्तन का नाम
B) एक गाँव का नाम✔
C) एक प्रकार का देसी पेय
D) एक प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम

Q.8 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?
HP Exams Adda -HPGK-26
A) लाहौल-स्पीति
B) किन्नौर✔
C) हमीरपुर
D) सिरमौर

Q.9 SCERT (राज्य परिषद शिक्षा अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण) किस जिले में है?
HP Exams Adda-HPGK-26
A) काँगड़ा
B) सोलन✔
C) शिमला
D) हमीरपुर

Q.10 विश्व प्रसिद्ध 'सनावर स्कूल' किस जिले में स्थित है ?
HP Exams Adda -HPGK-26
A) सोलन✔
B) शिमला
C) मण्डी
D) बिलासपुर

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.