Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 March 2018

Teaching Aptitude Quiz-PSY-MAR-04

Q.1 किस मनोवैज्ञानिक का कहना है की सभी बालक जन्म के समय समान होते है?
HP Exams Adda-PSY-MAR-04
(a)क्रो और क्रो
(b)वाटसन✔
(c)क्लर्क और बीर्च
(d)मैक्डूगल

Q.2 छात्र को किस प्रकार विज्ञान विषय सिखाया जाना चाहिए?
HP Exams Adda-PSY-MAR-04
(a) प्रश्न-उत्तर देकर
(b) व्यावहारिक रूप से
(c) छात्रों के द्वारा प्रैक्टिकल कराकर✔
(d) शिक्षण को रूचिकर बना कर

Q.3 व्यक्ति की बुद्धिमत्ता बुद्धि के किस प्रकार पर निर्भर करती है?
HP Exams Adda-PSY-MAR-04
(a)सामान्य बुद्धि✔
(b)विशेष बुद्धि
(c)उपरोक्त दोनों
(d)कोई नहीं

Q.4 स्पीयरमैन के अनुसार बुद्धि के निम्नलिखित प्रकारों मे कौन-सी व्यक्ति की विशेषता दिखलाती है?
HP Exams Adda-PSY-MAR-04
(a)सामान्य बुद्धि

(b)विशिष्ट बुद्धि✔
(c)उपरोक्त दोनों
(d)कोई नहीं

Q.5 बालकों में सौन्दर्यभूमि विकसित करने का आधारभूत साधन है?
HP Exams Adda-PSY-MAR-04
(a)प्रकृति अवलोकन✔
(c)साहित्य अध्ययन
(c)टेलिविज़न
(d)खेल-कूद

Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत बुद्धि लब्धि में अनेक कारक मानता है?
HP Exams Adda-PSY-MAR-04
(a)एक शक्ति सिद्धांत
(b)विविध शक्ति सिद्धांत✔
(c)बहुशक्ति सिद्धांत
(d)द्वि शक्ति सिद्धांत

Q.7 ‘संवेग’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है?
HP Exams Adda-PSY-MAR-04
(a)क्रोध तथा भय✔
(b)उत्तेजना या भावों में उथल-पुथल
(c)स्नेह तथा प्रेम
(d)इसमें से कोई नहीं

Q.8 थायरॉयड ग्रंथि के अति सक्रिय हो जाने से :-
HP Exams Adda-PSY-MAR-04
(a) व्यक्ति, बेचैन चिड़चिड़ा, चिंतित और उत्तेजनीय हो जाता है✔
(b) सेक्स उत्तेजना कमजोर हो जाती है
(c) शरीर में शुगर के स्तर वृद्धि होती है
(d) यह व्यक्ति के मानसिक विकास को प्रभावित करती है.

Q.9 प्रश्नोतरी रणनीति पसंद की जाती है क्योंकि?
HP Exams Adda-PSY-MAR-04
(a) विद्यार्थियों को स्वयं सीखने और आत्म अभिव्यक्ति के अधिक अवसर मिले
(b) संज्ञानात्मक उद्देश्यों के साथ-साथ, भावात्मक डोमेन प्राप्त किया जा सकता
(c) यह वर्ग में अनुशासनहीनता की समस्या को कम कर सकता हैं
(d) उपरोक्त सभी✔

Q.10 शिक्षक को उस छात्र पर गर्व होना चाहिए जोकि:-
HP Exams Adda-PSY-MAR-04
(a) एक खिलाड़ी होगा
(b) एक शिक्षक होगा और अच्छे ढंग से पढ़ायेगा
(c) देश की प्रगति में प्रयास करता है✔
(d) शिक्षक की हमेशा सहायता करता है

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.