Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

26 April 2018

Teaching Aptitude Quiz-PSY-APR-06

Q.1 निम्न में से बुद्धि का बहुखण्ड सिद्धान्त प्रतिपादन किया ? 
HP Exams Adda-PSY-APR-06
A) बिने
B) स्पीयरमैन
C) थर्स्टन
D) थार्नडाइक✔

Q.2 शिक्षा के क्षेत्र में ‘किण्डरगार्टन’ विधि का प्रतिपादन किसने किया ? 
HP Exams Adda-PSY-APR-06
A) डाल्टन
B) मान्टेसरी

C) फ्रोबेल✔
D) रूसो

Q.3 व्यक्तिगत विभिन्नता के आधार पर शिक्षा देने हेतु निम्न में से कौनसा विकल्प उपयुक्त है ?
HP Exams Adda-PSY-APR-06
A) बुद्धि के स्तर के आधार पर बालकों का कक्षा विभाजन✔
B) लिंग के आधार पर बालकों का कक्षा विभाजन
C) लिंग के आधार पर गृह कार्य में विभिन्नता
D) बाल केन्द्रित शिक्षण विधियों का प्रयोग

Q.4 समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूल करना है ताकि संतुष्ट किया जा सके ?
HP Exams Adda-PSY-APR-06
A) दूसरों को
B) प्रेरकों को
C) उद्देश्यों को
D) आवश्यकताओं को✔

Q.5 बुद्धि परीक्षण की उपयोगिता है ? 
HP Exams Adda-PSY-APR-06
A) बालकों का वर्गीकरण
B) पाठ्यक्रम चुनाव में
C) बालक काफी क्षमता
D) उपर्युक्त सभी✔

Q.6 शिक्षार्थी तब तक नहीं सीख सकते जब तक_______?
HP Exams Adda-PSY-APR-06
A) दैनिक आधार पर घर में उनके माता-पिता विद्यालय में उनके सीखने के बारे में नहीं पूछेंगे।
B) उन्हें शिक्षा के सामाजिक उद्देश्यों की आवश्यकताओं के अनुरूप न पढ़ाया जाए।
C) उन्हें यह पता न हो कि जो तथ्य उन्हें पढ़ाए गए हैं, निकट भविष्य में उनका परीक्षण किया जाएगा।
D) वे सीखने के लिए तैयार न हों।✔

Q.7 एक बच्चा सदैव दूसरों के प्रति सहानुभूति दिखाता है। यह आदत कहलाती है ?
HP Exams Adda-PSY-APR-06
A) विचार सम्बन्धी आदत
B) भावना सम्बन्धी आदत✔
C) नाड़ी-मण्डल सम्बन्धी आदत
D) नैतिक आदत
आदत

 Q.8 बालक प्रसंग बोध परीक्षण 3 वर्ष 10 की आयु के बालकों के लिए बनाया गया है। इस परीक्षण में कार्ड में प्रतिस्थापित किये गये है ? 
HP Exams Adda-PSY-APR-06
A) सजीव वस्तुओं के स्थान पर जानवरों का
B) लोगों के स्थान पर जानवरों का✔
C) पुरूषों के स्थान पर महिलाओं का
D) वयस्क के स्थान पर बालकों का

Q.9 सीमा हर पाठ को बहुत जल्दी सीख लेती है, जबकि लीना उसे सीखने में ज्यादा समय लेती है, यह विकास के सिद्धान्त को दर्शाता है ? 
HP Exams Adda-PSY-APR-06
A) वैयक्तिक भिन्नता✔
B) अन्त: सम्बन्ध
C) निरन्तरता
D) सामान्य से विशिष्ट की ओर

Q.10 बहिर्मुखी विद्यार्थी अन्तर्मुखी विद्यार्थी से किस विशेषता के आधार पर भिन्न होता है ? 
HP Exams Adda-PSY-APR-06
A) मजबूत भावनाएँ, पसंदगी एवं नापसंदगी
B) मन ही मन परेशान होने की अपेक्षा अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है✔
C) अपने बौद्धिक कार्यों में डूबा रहता है
D) बोलने की अपेक्षा लिखने में बेहतर

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.